पावर ट्रांसफार्मर की मरम्मत के चलते बिजली बंद, प्रभावित क्षेत्रों की सूची…….
सरकाघाट
विद्युत उपमंडल सरकाघाट के सहायक अभियंता राज सिंह पराशर ने जानकारी दी है कि 33 केवी सब-स्टेशन बरछबाड़ में पावर ट्रांसफार्मर की आवश्यक मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इस मरम्मत कार्य के कारण 16 जनवरी 2025 और 18 जनवरी 2025 को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस दौरान सभी 11 केवी फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इनमें सरकाघाट, गोपालपुर, मोहीं, मसेरन, टिहरा, ओल्ड व न्यू रिस्सा, धर्मपुर, दबरोग, बेहड़, लाका, कराड़ी, पपलोग, नोनू, रोपड़ी, रिस्सा चौक, ब्रारता, बाग, बरछबार, तताहर, नवाही, मोहिं, गोपालपुर, डली, दारपा, रखोह, भुआनी, कांगू ग्लू, टिक्करी, धाड़ और जंदरू शामिल हैं।
सहायक अभियंता राज सिंह पराशर ने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि मरम्मत कार्य को समय पर पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल की जा सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group