Himachalnow / ऊना / वीरेंद्र बन्याल
सेना भर्ती रैली में प्रदर्शन वर्धक ड्रग्स पर नजर, दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
अणु खेल मैदान में आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली के दौरान ड्रग्स के दुरुपयोग पर रोक लगाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सेना भर्ती निदेशक हमीरपुर, कर्नल बीएस भंडारी ने जानकारी दी कि इस रैली में 18 से 20 प्रकार के ड्रग टेस्ट किए जाएंगे। यदि कोई उम्मीदवार इन परीक्षणों में दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कर्नल भंडारी ने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार के प्रभाव या प्रलोभन से दूर रहने की सलाह दी गई है। ड्रग्स परीक्षण का उद्देश्य प्रदर्शन वर्धक ड्रग्स के दुरुपयोग पर अंकुश लगाना और भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाना है।
सेना भर्ती कार्यालय ने हिमाचल प्रदेश चिकित्सा विभाग के सहयोग से इन परीक्षणों की व्यवस्था की है। इस प्रकार के कड़े कदम सेना भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष और ईमानदार बनाए रखने में सहायक साबित होंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group