हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग की बी-1 परीक्षा, जो तकनीकी कारणों से 26 अक्तूबर को रद्द कर दी गई थी, अब 9 नवंबर को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। विभाग ने कहा है कि इस बार सभी तकनीकी दिक्कतों को दूर कर परीक्षा सुचारू रूप से करवाई जाएगी।
शिमला।
तकनीकी खामियों के बाद तय हुई नई तारीख
हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने बी-1 परीक्षा की नई तारीख की घोषणा करते हुए बताया कि परीक्षा 9 नवंबर को दो शिफ्टों में ली जाएगी — सुबह 10 बजे से 1 बजे तक और दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक। आईजी एपी एंड टी हेडक्वार्टर एवं बी-1 परीक्षा के चेयरमैन आईपीएस प्रेम कुमार ठाकुर ने बताया कि डीजीपी की मंजूरी के बाद नई तिथि तय की गई है और सभी जिलों को आवश्यक निर्देश भेजे जा चुके हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
आठ साल बाद हो रही बी-1 परीक्षा
गौरतलब है कि यह परीक्षा लगभग आठ साल बाद आयोजित की जा रही है। बी-1 परीक्षा पुलिस विभाग में कांस्टेबलों को हेड कांस्टेबल पद पर पदोन्नति देने के लिए ली जाती है। इस बार प्रदेशभर से करीब साढ़े चार हजार पुलिस कर्मियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 877 को पदोन्नति दी जानी है।
26 अक्तूबर को तकनीकी गड़बड़ी के कारण रद्द हुई थी परीक्षा
पुलिस विभाग ने यह परीक्षा पहली बार ऑनलाइन मोड में आयोजित करने का निर्णय लिया था। 26 अक्तूबर को परीक्षा के दिन सॉफ्टवेयर और सर्वर की तकनीकी दिक्कतों के कारण लॉगिन और डेटा लोडिंग की समस्या आई, जिससे परीक्षा शुरू नहीं हो सकी। स्थिति को देखते हुए विभाग ने परीक्षा को बीच में ही रद्द कर दिया था।
अब परीक्षा से पहले होगा सिस्टम का ट्रायल रन
आईजी प्रेम कुमार ठाकुर ने बताया कि अगली परीक्षा से पहले सिस्टम का ट्रायल रन किया जाएगा ताकि किसी भी संभावित तकनीकी समस्या को पहले ही दूर किया जा सके। विभाग की तकनीकी टीम को इसके लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





