मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए सिरमौर जिला प्रशासन ने 3 सितंबर को सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी है। डीसी प्रियंका वर्मा ने आदेश जारी कर ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था करने को कहा है।
सिरमौर
भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग, शिमला ने 3 सितंबर को सिरमौर में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने आशंका जताई है कि इससे भूस्खलन, फ्लैश फ्लड, पेड़ों के उखड़ने और सड़क बंद होने जैसी घटनाएं हो सकती हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
संस्थान और आंगनबाड़ी बंद
जिला दंडाधिकारी ने आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 30 के तहत आदेश जारी करते हुए कहा कि जिले के सभी सरकारी व निजी शैक्षणिक संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। इस दौरान शिक्षकों और कर्मचारियों को भी छुट्टी रहेगी।
ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प
आदेश में कहा गया है कि छात्रों को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए संस्थानों को ऑनलाइन कक्षाओं के अधिकतम प्रयास करने होंगे। सभी संस्थानों और अधिकारियों को आदेश का सख्ती से पालन करने को कहा गया है।
कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
प्रशासन ने साफ किया है कि आदेश की अवहेलना करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 से 60 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। अभिभावकों और विद्यार्थियों से अपील की गई है कि वे सुरक्षित रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





