लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Sawan Somwar 2025 / नाहन अघोरी कुटिया और शिवालयों में उमड़ा शिवभक्तों का सैलाब , पहले सावन सोमवार को गूंजे जयकारे

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Sawan Somwar 2025 : सिरमौर जिले में सावन के पहले सोमवार पर शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। जलाभिषेक, पंचामृत भोग और भोलेनाथ की जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।

नाहन

अघोरी कुटिया में सुबह से ही जुटने लगी श्रद्धालुओं की भीड़
नाहन की अघोरी कुटिया में सोमवार सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी। मठ में महंत हरिओम गिरी की अगुवाई में प्रातःकालीन विशेष पूजा-अर्चना और जलाभिषेक किया गया। गुरु शिवदत्त गिरी, भवानी गिरी, शंटी सैनी और अन्य भक्तों ने शिवलिंग पर पंचामृत खीर का भोग अर्पित किया और प्रसाद स्वरूप भक्तों में वितरित किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

Sawan Somwar 2025

शिवलिंग पर जलाभिषेक का विशेष महत्व, महंत हरिओम गिरी ने समझाया भावार्थ
महंत हरिओम गिरी ने कहा कि सावन भगवान शिव का प्रिय मास है और सावन के सोमवार को किया गया जलाभिषेक विशेष फलदायी होता है। इससे मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, मन को शांति मिलती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। यह शिव कृपा पाने का सर्वोत्तम अवसर माना गया है।

जिले के प्रमुख शिवालयों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
अघोरी कुटिया के साथ-साथ पौड़ी वाला शिव मंदिर, पातालेश्वर महादेव मंदिर पिपली वाला, चूड़ेश्वर बाबा मंदिर चूड़धार और भूरेश्वर महादेव मंदिर पच्छाद में भी सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर सुख-शांति की कामना की। मंदिरों में ‘हर हर महादेव’ और ‘जय भोलेनाथ’ के जयघोष से माहौल भक्तिमय बना रहा।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस व्यवस्था भी रही मुस्तैद
भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए थे, जिससे किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो। मंदिरों के आसपास स्वच्छता और लाइन व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]