राजकीय महाविद्यालय पझौता में आज आईक्यूएसी, रोड सेफ्टी क्लब और एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में एक जागरूकता सत्र आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा, नशा निवारण और साइबर अपराधों से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया।
राजगढ़
आईक्यूएसी, रोड सेफ्टी क्लब और एनएसएस का संयुक्त प्रयास
राजकीय महाविद्यालय पझौता में आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा, नशे के दुष्प्रभाव और साइबर अपराधों के खतरों के प्रति सचेत करना था। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शिवानी शर्मा के स्वागत भाषण से हुई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
एएसआई बृजेश कुमार ने दी यातायात नियमों की जानकारी
शिलाबाग पुलिस चौकी के एएसआई बृजेश कुमार ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों के पालन के महत्व और सड़क सुरक्षा से जुड़े कानूनों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन न केवल स्वयं की सुरक्षा के लिए आवश्यक है, बल्कि समाज की सुरक्षा के लिए भी उतना ही जरूरी है।
अजय ठाकुर ने साइबर अपराधों पर किया जागरूक
मुख्य वक्ता अजय ठाकुर ने इंटरनेट के माध्यम से हो रहे साइबर अपराधों की विस्तृत जानकारी दी और विद्यार्थियों को डिजिटल सुरक्षा के उपाय अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन धोखाधड़ी और ठगी से बचने के लिए सावधानी और जागरूकता सबसे बड़ा हथियार है।
सफल आयोजन के लिए प्राचार्य ने जताया आभार
कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के सहायक आचार्य प्रो. सौरभ ठाकुर ने अतिथियों का धन्यवाद किया। राष्ट्रगान के साथ इस ज्ञानवर्धक जागरूकता सत्र का सफल समापन हुआ।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





