लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Sardar Patel University: यूजी की परीक्षाएं इतने मई से होंगी शुरू, डेटशीट जारी……

Ankita | 30 अप्रैल 2023 at 4:03 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ मंडी

सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी ने वार्षिक परीक्षाओं की फाइनल डेटशीट जारी कर दी है। डेटशीट विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर देखी जा सकती है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ई. सुनील वर्मा ने बताया कि द्वारा वार्षिक स्नातक परीक्षा की टेनटटिव डेट शीट जारी की गई थी, इस पर कुछ संस्थानों द्वारा आपत्तियां जताई गईं थीं।

आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए अब फाइनल डेटशीट जारी कर दी गई है, जिसके अनुसार स्नातक की वार्षिक परीक्षा 10 मई से शुरू होगी। इन परीक्षाओं की फाइनल डेटशीट वैबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

ये परीक्षाएं प्रदेश के 5 जिलों मंडी, कुल्लू, चम्बा, कांगड़ा और लाहौल-स्पीति के सरदार पटेल विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेज के छात्रों की 72 परीक्षा केंद्रों में करवाई जाएंगी। इन परीक्षाओं के लिए 25000 छात्रों द्वारा फार्म भरे गए हैं एवं लगभग 1500 छात्रों द्वारा अभी तक फार्म नहीं भरे गए हैं।

उनके लिए एक अवसर देते हुए परीक्षा फार्म की तिथि 1 मई दोपहर 12 बजे तक निर्धारित की गई है। एडमिट कार्ड संबंधित प्राचार्य के पोर्टल पर 3 मई से उपलब्ध करवाए जाएंगे। छात्र अपने एडमिट कार्ड संबंधित कॉलेज के प्राचार्य के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]