A-water-bottle-and-an-orang.jpg

Russia Ukraine War: चार दिन बाद मिली एक पानी की बोतल और एक संतरा, सुंदरनगर के अंकुर चंदेल ने….

HNN/ मंडी

रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के कई शहरों पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं। ओडिशा समेत कई जगहों पर हवाई हमले का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में देश के हजारों स्टूडेंट्स ऐसे हैं जो कि यूक्रेन में ही फंसे पड़े हुए हैं। इनमें हिमाचल प्रदेश के भी कुछ छात्र शामिल हैं जिनकी अभी तक वतन वापसी नहीं हो पाई है। आलम यह है कि यहां न तो पीने को पानी मिल रहा है और ना ही कुछ खाने को मिल पा रहा है।

कोई भी अगर बाहर निकलने की कोशिश करता है तो उसे रूसी सैनिकों की गोली का शिकार होना पड़ रहा है। सुंदरनगर के अंकुर चंदेल अभी तक यूक्रेन में ही फंसे हुए हैं। अंकुश चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि वह 4 दिन से भूखे थे उन्हें ना तो पानी नसीब हो रहा था और ना ही खाना।

चार दिन के बाद उन्हें मिला तो मात्र एक पानी की बोतल और एक संतरा। अंकुश चंदेल ने बताया कि वह एक स्कूल में अन्य 450 छात्रों के साथ रह रहे हैं। बताया कि उनके साथ सुंदरनगर के ही बैहली गांव की रिशिता भी है। यहां के लोग और सैनिक उनके साथ बहुत ही बुरा बर्ताव कर रहे हैं तथा छात्र-छात्राओं को लात मारकर रेल से भी बाहर निकाला जा रहा है।


Posted

in

,

by