शारीरिक मानक और दक्षता परीक्षा में भारी उत्साह, सुबह 5 बजे ही पहुंची महिला उम्मीदवार
शिमला, 30 मार्च: हिमाचल प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल (महिला एवं पुरुष) भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसमें पहले दिन 403 महिला अभ्यर्थियों ने शारीरिक मानक और दक्षता परीक्षा में भाग लिया। इनमें से 129 अभ्यर्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर ली। महिला अभ्यर्थियों का जोश इतना अधिक था कि वे सुबह 5 बजे ही मैदान के बाहर पहुंच गई थीं।
पुलिस भर्ती का शेड्यूल
- महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा: 1 से 4 अप्रैल (रोल नंबर के आधार पर)
- पुरुष अभ्यर्थियों की परीक्षा: 5 से 11 अप्रैल
12,793 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए जिला शिमला से कुल 12,793 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
भर्ती कमेटी ने डेटशीट दिखाकर अभ्यर्थियों को अवकाश के दिन भी परीक्षा में भाग लेने की अनुमति दी है। जरूरत पड़ने पर डोप टेस्ट भी कराया जा सकता है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
महिला अभ्यर्थियों का परीक्षा कार्यक्रम:
- 2 अप्रैल: रोल नंबर 22026546 से 22027745
- 3 अप्रैल: रोल नंबर 22027746 से 22028945
- 4 अप्रैल: रोल नंबर 22028946 से 22030188
पुरुष अभ्यर्थियों का परीक्षा कार्यक्रम:
- 5 अप्रैल: रोल नंबर 21060965 से 21062164
- 6 अप्रैल: रोल नंबर 21062165 से 21063364
- 7 अप्रैल: रोल नंबर 21063365 से 21064564
- 8 अप्रैल: रोल नंबर 21064565 से 21065764
- 9 अप्रैल: रोल नंबर 21065765 से 21066964
- 10 अप्रैल: रोल नंबर 21066965 से 21068164
- 11 अप्रैल: रोल नंबर 21068165 से 21069316
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





