Himachalnow / सोलन
बीमारी का फायदा उठाकर दस्तावेजों में जालसाजी, पुलिस जांच जारी
सुबाथू में एक चौंकाने वाला धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां पेट्रोल पंप मालिक से करीब 1 करोड़ रुपये की ठगी की गई। आरोपियों ने उनकी बीमारी का फायदा उठाकर उनके हस्ताक्षरित चेक बुकों का गलत इस्तेमाल किया और पेट्रोल पंप की आमदनी को अपने पास रख लिया। इतना ही नहीं, खुद को पंप का 50% हिस्सेदार बताकर उन्होंने झूठे हस्ताक्षरों से बैंक खाता खुलवाया और लोन लेकर पेट्रोल पंप मालिक के नाम पर भारी देनदारी खड़ी कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बीमारी के दौरान ठगी का शिकार हुआ पेट्रोल पंप मालिक
दिनांक 17-05-2023 को डाकखाना देवठी निवासी शिकायतकर्ता, जो एक पेट्रोल पंप के मालिक हैं, ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के अनुसार, जब वह बीमार थे, तो दो व्यक्तियों ने धोखे से उनकी हस्ताक्षरित चेक बुकों का इस्तेमाल किया और पेट्रोल पंप की आमदनी को उनके खातों में जमा करने के बजाय खुद के फायदे के लिए उपयोग कर लिया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने खुद को पेट्रोल पंप में 50% का हिस्सेदार बताते हुए जालसाजी की।
झूठे हस्ताक्षरों से खोला खाता, करोड़ों की देनदारी खड़ी की
आरोपियों ने कोऑपरेटिव सोसाइटी, सुबाथू में शिकायतकर्ता के झूठे हस्ताक्षर करके उनके नाम से खाता खुलवाया। इसके बाद, इस खाते का इस्तेमाल कर लोन लिया और शिकायतकर्ता के नाम पर लगभग 1 करोड़ रुपये की देनदारी खड़ी कर दी। जब पेट्रोल पंप मालिक को इस धोखाधड़ी की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
दोनों आरोपी गिरफ्तार, पुलिस जांच जारी
शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुबाथू निवासी दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है कि ठगी की पूरी योजना कैसे बनाई गई और क्या इसमें कोई अन्य व्यक्ति भी शामिल था। पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि आरोपियों ने पहले भी इस तरह की धोखाधड़ी की थी या नहीं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group