लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में बर्फबारी और बारिश से बढ़ी ठंड, कई हाईवे बंद, जानिए ताजा मौसम का हाल

हिमाचलनाउ डेस्क | 5 फ़रवरी 2025 at 1:51 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। नारकंडा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और सिरमौर जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा हिमपात हुआ है, जबकि शिमला, धर्मशाला, कांगड़ा, मंडी, चंबा, हमीरपुर, ऊना और कुल्लू में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इस बदलते मौसम के कारण पूरे प्रदेश में ठंड बढ़ गई है और कई इलाकों में पारा गिरकर शून्य के करीब पहुंच गया है।

कहां-कहां हुई बर्फबारी?

  • रोहतांग और कुंजुम दर्रा में करीब 10 सेंटीमीटर बर्फ गिरी है।
  • अटल टनल के आसपास 2 सेंटीमीटर तक बर्फ की चादर बिछ गई।
  • चंबा के भरमौर और पांगी में 9 सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी दर्ज की गई।
  • धौलाधार, चूड़धार और मणिमहेश की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी देखने को मिली।

कब तक रहेगा ऐसा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार 7 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी जारी रह सकती है, लेकिन 8 फरवरी से मौसम साफ होने की संभावना है। वहीं, मैदानी इलाकों में 6 और 7 फरवरी को घना कोहरा पड़ सकता है।

हिमाचल में कहां कितना तापमान?

शहर/क्षेत्रअधिकतम (°C)न्यूनतम (°C)
केलांग4.60.3
कल्पा7.02.4
मनाली14.74.1
शिमला17.67.5
धर्मशाला17.95.0
मंडी20.76.0
कांगड़ा22.07.8
ऊना25.03.0

हाईवे और यातायात पर असर

  • अटल टनल रोहतांग से केलांग जाने वाली बस सेवा अस्थायी रूप से रोक दी गई है।
  • हाईवे-305 और जलोड़ी दर्रा मार्ग बर्फबारी के कारण बंद हो गए हैं।
  • पांगी के किलाड़ क्षेत्र में 1 से 2 फीट तक हिमपात हुआ है, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है।

किसानों के लिए राहत, लेकिन और बारिश की जरूरत

हालांकि यह बर्फबारी और बारिश सेब और रबी फसलों के लिए संजीवनी साबित हो रही है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि गेहूं की अच्छी पैदावार के लिए अभी और बारिश की जरूरत है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हिमाचल के मौसम से जुड़ी हर अपडेट के लिए जुड़े रहें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें