Himachalnow / सोलन
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने स्वयं छोड़ी सब्सिडी, जिलावासियों से की अपील
उपायुक्त ने स्वेच्छा से छोड़ी विद्युत सब्सिडी
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने आज प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जा रही विद्युत अनुदान को स्वेच्छा से छोड़ने का निर्णय लिया। इस अवसर पर उन्होंने जिले के सभी आर्थिक रूप से सक्षम नागरिकों से आग्रह किया कि वे प्रदेश हित में मुख्यमंत्री के इस अनुरोध को शीघ्र स्वीकार करें।
40 अधिकारी और कर्मचारी भी हुए शामिल
उपायुक्त कार्यालय सोलन के 40 अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी स्वेच्छा से विद्युत अनुदान छोड़ने के लिए आवेदन भरे। उपायुक्त ने कहा कि आर्थिक रूप से सम्पन्न व्यक्ति तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी सरकार द्वारा दी जा रही विद्युत सब्सिडी को त्यागें, जिससे जरूरतमंद लोगों को अधिक लाभ मिल सके।
मुख्यमंत्री का आह्वान: सम्पन्न लोग करें सब्सिडी का त्याग
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने प्रदेश के आर्थिक रूप से सक्षम नागरिकों से विद्युत सब्सिडी छोड़ने का आग्रह किया है। उपायुक्त ने कहा कि रियायतें केवल पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और सरकार के निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है।
विद्युत सब्सिडी छोड़ने की प्रक्रिया
उपायुक्त ने बताया कि जो बिजली उपभोक्ता स्वेच्छा से विद्युत सब्सिडी छोड़ना चाहते हैं, वे हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड द्वारा जारी फार्म भरकर अपने निकटतम विद्युत उपमंडल कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
विद्युत सब्सिडी छोड़ने से होगी बड़ी बचत
सोलन जिले में वर्तमान में 2.37 लाख घरेलू विद्युत उपभोक्ता हैं, जिनमें से 73844 उपभोक्ता सोलन विद्युत बोर्ड क्षेत्र में आते हैं। सम्पन्न उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत सब्सिडी छोड़ने से विद्युत बोर्ड को एक करोड़ रुपये से अधिक की आय होगी, जिससे पात्र लोगों को अधिक और बेहतर सहायता प्रदान की जा सकेगी।
सम्मेलन में अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर सहायक आयुक्त नीरजा शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी सुमेध शर्मा सहित उपायुक्त कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group