लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कैहडरू में सड़क दुर्घटना में डेढ़ साल के बच्चे की दर्दनाक मौत, छह घायल

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हमीरपुर। पुलिस थाना हमीरपुर के तहत कैहडरू में सड़क दुर्घटना में डेढ़ साल के दक्ष की मौत हो गई है। दुर्घटना में परिवार के छह सदस्य घायल हुए हैं, जिनका इलाज एम्स बिलासपुर में चल रहा है। घायल अभी बयान देने की हालत में नहीं हैं। बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। वहीं मामले में दक्ष के चाचा इशांत वालिया के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने पर मामला दर्ज हुआ है।

मामले में शिकायत गांव दड़योटा के सुनील कुमार ने दी है। उन्होंने पुलिस को दिए बयान में कहा कि यह घटना सुबह करीब 3:15 बजे की है। इशांत वालिया निवासी कोटलू तहसील जयसिंहपुर जिला कांगड़ा अपने परिवार सहित कार में राजस्थान से अपने घर आ रहा था। कार में परिवार के सात लोग सवार थे, जिनमें तीन पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। कार को इशांत वालिया चला रहा था कि कैहडरू में वह गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी को टियाला से टकरा दिया। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर लाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया। डेढ़ साल के दक्ष को सिर पर चोट लगी थी, जिस कारण उसने एम्स बिलासपुर में दम तोड़ दिया। वहीं हादसे में दक्ष के पिता निशांत वालिया, माता निशा, चार साल की बहन इनाया, चाचा इशांत सहित सुनीता, अखिल घायल हैं। घायलों का इलाज एम्स बिलासपुर में चल रहा है। वहीं पुलिस की ओर से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस थाना हमीरपुर के तहत कैहडरू में सड़क दुर्घटना में डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई है। परिवार के छह अन्य घायल लोगों का इलाज एम्स बिलासपुर में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। भगत सिंह ठाकुर, एसपी हमीरपुर

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]