NH-07 काला अंब : राज्य उच्च मार्ग मंडल ने 6 किमी की रि-टायरिंगके लिए भी मिनिस्ट्री को भेजा एस्टीमेट, जल्द होगी मंज़ूरी
नाहन
लंबे समय से राजनीतिक मुद्दा बने राष्ट्रीय राजमार्ग-07 (NH-07) काला अंब से मोगीनंद सेक्शन के सुधारीकरण को पहले पायदान पर मंज़ूरी मिल गई है। राज्य उच्च मार्ग मंडल, नाहन के द्वारा नाहन दोसड़का से काला अंब तक के हाईवे पर पैच वर्क की अनुमति मिलते ही आज टेंडर भी हो गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

59 लाख रुपये के बजट से मिली इस मंज़ूरी को लेकर सोमवार को इसके टेंडर भी खोल दिए गए हैं। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बरसात में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैच वर्क का कार्य दो दिन के भीतर शुरू होने की पूरी संभावना है।
बताना ज़रूरी है कि काला अंब से नाहन दोसड़का तक NH-07 की हालत अत्यधिक खस्ताहाल हो चुकी है। काला अंब से मोगीनंद तक करीब 6 किलोमीटर सड़क न केवल वाहनों के लिए, बल्कि पैदल चलने वालों के लिए भी उपयुक्त नहीं रही है।

खस्ताहाल हुए इस राष्ट्रीय राजमार्ग के सुधारीकरण में हो रही देरी को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल की अगुवाई में स्थानीय लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया जा चुका है।
बड़ी बात यह है कि राज्य उच्च मार्ग मंडल द्वारा काला अंब से मोगीनंद तक करीब 6 किलोमीटर सड़क की री-कारपेटिंग (पुनर्निर्माण) के लिए 3 करोड़ 15 लाख रुपये का एस्टीमेट बनाकर एडिशनल जनरल डायरेक्टर नॉर्थ को भेजा जा चुका है।
विभाग के अनुसार, इसकी मंज़ूरी भी लगभग अंतिम चरण में है। बावजूद इसके, राजमार्ग की मौजूदा स्थिति को देखते हुए फिलहाल इस पर पैच वर्क कार्य शुरू किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पोंटा साहिब से श्री मार्कंडेय जी पुल सलानी तक पैच वर्क का कार्य पहले ही शुरू किया जा चुका है। स्थानीय विधायक अजय सोलंकी ने राज्य उच्च मार्ग मंडल को जल्द से जल्द इस मार्ग के सुधारीकरण को लेकर दिशा-निर्देश पहले ही दे दिए थे।
बहरहाल, पैच वर्क एस्टीमेट को मंज़ूरी मिलने के बाद सोमवार को टेंडर खुलते ही 2 दिन के भीतर सुधारीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
उधर, अधीक्षण अभियंता (SE) एनएच वृत्त शिमला, रतन शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि खस्ताहाल NH-07 के सुधारीकरण के लिए 59 लाख रुपये के पैच वर्क को मंज़ूरी मिल चुकी है, जिसका कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि काला अंब से मोगीनंद तक करीब 6 किलोमीटर सड़क की री-कारपेटिंग हेतु सवा तीन करोड़ रुपये का एस्टीमेट एडिशनल जनरल डायरेक्टर नॉर्थ को पहले ही भेजा जा चुका है, जिसकी मंज़ूरी भी जल्द हो जाएगी।
उधर अधिशासी अभियंता राकेश खंडूजा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि सोमवार को आज टेंडर हो गया है। 2 दिन में अवार्ड करके हाईवे का मेंटेनेंस शुरू कर दिया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





