Himachalnow / नाहन
गणतंत्र दिवस पर हर्षवर्धन चौहान ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित
76वां गणतंत्र दिवस सिरमौर जिले के नाहन स्थित ऐतिहासिक चौगान में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योग, संसदीय कार्य, श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने की। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इस परेड में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड सहित विभिन्न स्कूलों की 15 टुकड़ियों ने भाग लिया। परेड का नेतृत्व सब-इंस्पेक्टर अच्छर सिंह ने किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
संविधान और स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया
हर्षवर्धन चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि 26 जनवरी, 1950 को भारत ने अपना संविधान अपनाकर सही मायनों में गणतंत्र बना। उन्होंने देश के स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए कहा कि हमारा संविधान लोकतंत्र और शांति का प्रतीक है।
जिला सिरमौर में औद्योगिक प्रगति
मंत्री ने बताया कि सिरमौर जिले में अब तक 1514 औद्योगिक इकाइयां स्थापित की गई हैं, जिनमें 4400 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है और 30,000 युवाओं को रोजगार मिला है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 19 नई औद्योगिक इकाइयां स्थापित हुई हैं, जिनमें 70 करोड़ रुपये का निवेश और 200 युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया है।
सरकारी योजनाएं और विकास कार्य
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत वित्त वर्ष 2024-25 में 68 लाख रुपये की ब्याज सब्सिडी वितरित की गई है। इसके अलावा, प्रदेश में अत्याधुनिक राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल और राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना शुरू की गई है, जिसमें ई-टैक्सी के लिए 50% अनुदान दिया जा रहा है।
सड़क और पेंशन योजनाओं पर जोर
सिरमौर जिले में 3537 किलोमीटर सड़कों का नेटवर्क है, जिसमें से 2315 किलोमीटर पक्की सड़कों का निर्माण हुआ है। चालू वित्त वर्ष में 48 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण, 70 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत और 177 किलोमीटर क्रॉस ड्रेनेज कार्य किया गया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 76.77 करोड़ रुपये खर्च कर 58,445 लाभार्थियों को सहायता दी गई।
पशुपालन और मनरेगा दिहाड़ी में वृद्धि
मंत्री ने बताया कि गाय के दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य 32 रुपये से बढ़ाकर 45 रुपये और भैंस के दूध का मूल्य 47 रुपये से बढ़ाकर 55 रुपये प्रति लीटर किया गया है। मनरेगा की दैनिक मजदूरी भी 60 रुपये बढ़ाकर 300 रुपये कर दी गई है।
उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान
कार्यक्रम के दौरान, 22 पुलिसकर्मियों, 1 पुलिस मित्र, और आर्थिक रूप से वंचित बच्चों की शिक्षा में योगदान देने वाले सेवानिवृत्त प्रवक्ता विजय कुमार सहित विभिन्न व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
संस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन
स्थानीय स्कूलों और संस्थानों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। समारोह में विधायक पांवटा सुखराम चौधरी, विधायक नाहन अजय सोलंकी, पूर्व विधायक अजय बहादुर, उपायुक्त सुमित खिम्टा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





