नादौन (हमीरपुर): हिमाचल प्रदेश के नादौन विधानसभा क्षेत्र की करौर पंचायत के सेरा गांव में 500 किलोवाट क्षमता वाला सोलर प्लांट स्थापित किया जाएगा। यह प्लांट जिले का सबसे बड़ा सोलर पावर प्रोजेक्ट होगा। हिमुर्जा के कनिष्ठ अभियंता अरुण कुमार ने जानकारी दी कि वर्ल्ड बैंक स्पोर्ट मिशन के तहत इस परियोजना के लिए ₹2 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।
18 कनाल भूमि पर बनेगा ग्राउंड माउंटेड सोलर प्लांट
इस सोलर प्लांट के लिए करौर पंचायत के सेरा क्षेत्र में 18 कनाल सरकारी भूमि का चयन किया गया है। ग्राउंड माउंटेड तकनीक से बनने वाला यह प्लांट रोजाना करीब 2500 यूनिट बिजली का उत्पादन करेगा। अरुण कुमार ने बताया कि यह प्लांट जिले का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा स्रोत बनेगा और इससे पंचायत को सीधा वित्तीय लाभ मिलेगा।
ग्रीन पंचायत के तहत मिलेगा सीधा फायदा
परियोजना को ग्रीन पंचायत योजना के तहत शुरू किया गया है। इससे सोलर प्लांट से उत्पन्न होने वाली बिजली का आर्थिक लाभ पंचायत को सीधे मिलेगा। अरुण कुमार ने बताया कि हिमुर्जा ने इस परियोजना के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है और सप्लाई ऑर्डर भी जारी कर दिया गया है। आने वाले समय में निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सौर ऊर्जा को मिलेगा बढ़ावा
यह परियोजना हिमाचल प्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अरुण कुमार ने बताया कि यह प्लांट न केवल स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन में सहायक होगा बल्कि स्थानीय स्तर पर राजस्व भी उत्पन्न करेगा। साथ ही इससे राज्य के ग्रीन एनर्जी मिशन को भी मजबूती मिलेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





