Himachalnow / मंडी
एक आरोपी गिरफ्तार, दो अब भी फरार
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे एसडीएम सदर ओम कांत ठाकुर पर सोमवार को हमला कर दिया गया। इस हमले में अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका एक दांत टूट गया। घायल अधिकारी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डीसी मंडी अपूर्व देवगन, एएसपी मंडी और अन्य अधिकारी उनकी स्थिति का जायजा लेने पहुंचे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
माफिया के खिलाफ कार्रवाई के दौरान हमला
घटना विन्दरावनी इलाके की है, जहां एसडीएम सदर खनन माफिया पर कार्रवाई करने पहुंचे थे। कार्रवाई के दौरान खनन माफिया ने अचानक हमला कर दिया, जिससे अफरातफरी मच गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य फरार हो गए।
पुलिस जुटी तलाश में
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और प्रशासन द्वारा अवैध खनन के खिलाफ सख्त कदम उठाने की तैयारी की जा रही है।
यह हमला प्रदेश में अवैध खनन को लेकर प्रशासन और माफिया के बीच बढ़ते टकराव को उजागर करता है। मामले की जांच जारी है और पुलिस जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group