लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Lumpy Skin Virus: जिला में अब तक 37 हजार पशु संक्रमित, टीकाकरण के बाद मामलों में..

SAPNA THAKUR | 31 अक्तूबर 2022 at 2:17 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ काँगड़ा

जिला में लंपी रोग के चलते कई पशु काल का ग्रास बने है और यह सिलसिला अभी भी जारी है। हालांकि, पशु चिकित्सकों द्वारा गोवंश में फैल रही लंपी वायरस बीमारी को लेकर टीकाकरण किया जा रहा है साथ ही उनका लगातार उपचार भी किया जा रहा है। ऐसे में पहले के मुकाबले कम पशु इस रोग की चपेट में आ रहे है।

हालांकि, लंपी रोग का कहर जिला में अभी पूरी तरह से थमा नहीं है। जिला में आये दिन पशु इस रोग की चपेट में आ रहे है और जान भी गवां रहे है। बीते रोज भी पांच पशुओं की मौत हुई है। इसी के साथ लंबी रोग से मरने वाले पशुओं का आंकड़ा 2669 पहुँच चुका है। इसके अलावा जिले में अभी तक 37 हजार, 151 पशु संक्रमित हो चुके हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

वहीं पशुपालन विभाग की ओर से 43 हजार, 300 पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है। उधर, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. संजीव धीमान ने बताया कि टीकाकरण के बाद संक्रमण की रफ्तार कम हुई है। पशुपालकों को एहतियात बरतना जरूरी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]