लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Kinnaur: अब लियो नाले में आई बाढ़, देश-दुनिया से कटा संपर्क

PRIYANKA THAKUR | 19 जुलाई 2022 at 8:53 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / किन्नौर

हिमाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बाढ़ का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें कि किन्नौर में सोमवार को शलखर में बाढ़ आने से अफरा तफरी मच गई। तो वही, आज मंगलवार को जिला के लियो गांव के नाला में बाढ़ आने से लोगों के घरों में मलबा घुस गया। इतना ही नहीं इस गांव का संपर्क देश-दुनिया से भी कट गया है।

जानकारी के अनुसार अचानक 5 बजे के करीब लियो गांव के नजदीक नाले में बाढ़ आने से गांव में अफरातफरी मच गई। बाढ़ आने की सूचना मिलते ही लोग घरों से बाहर निकल कर सुरक्षित जगहों की ओर भागे। अचानक आई बाढ़ ने ग्रामीणों की सालभर की मेंहनत पर पानी फेर दिया है। 100 के करीब बागवानों के बगीचों को तबाह कर दिया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हालांकि अभी तक जानमाल के किसी प्रकार के नुक्सान होने की सूचना नहीं है। उधर, आपातकालीन परिचालन केंद्र ने पर्यटकों से अपील की है कि पूह उपमंडल की ओर यात्रा न करें ।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें