तीन दिवसीय जिला स्तरीय महाशिवरात्रि मेला
कांगड़ा जिले के इंदौरा स्थित विश्व प्रसिद्ध काठगढ़ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर लगने वाले तीन दिवसीय मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। यह मेला 25 से 27 फरवरी तक आयोजित होगा।
एसडीएम इंदौरा सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मेले के दौरान यातायात और पार्किंग की विशेष व्यवस्था की जा रही है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। पुलिस बल की तैनाती समेत अन्य तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
विशेष शिवलिंग और मंदिर की मान्यता
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
- काठगढ़ महादेव मंदिर विश्व का एकमात्र ऐसा मंदिर है, जहां दो भागों में विभाजित शिवलिंग की पूजा होती है।
- इसे अर्धनारेश्वर शिवलिंग भी कहा जाता है, जिसमें एक भाग मां पार्वती और दूसरा भाग भगवान शिव का स्वरूप माना जाता है।
- मान्यता है कि ग्रहों और नक्षत्रों के अनुसार शिवलिंग के दोनों भागों के बीच का अंतर घटता-बढ़ता रहता है।
- यह उत्तर भारत का एकमात्र स्वयंभू (स्वतः प्रकट) शिवलिंग है, जहां श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने की कामना करते हैं।
प्राचीन शिव मंदिर सुधार सभा काठगढ़ के प्रस सचिव सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि यह मंदिर अपनी अद्भुत धार्मिक मान्यता और दंत कथाओं के लिए प्रसिद्ध है। महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां देशभर से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group