Himachalnow / मंडी
मनाली के प्रीणी में खुला ‘द माउंटेन स्टोरी’, कंगना ने बताया बचपन का सपना
मनाली, 14 फरवरी। बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत का नया रेस्टोरेंट ‘द माउंटेन स्टोरी’ शुक्रवार को औपचारिक रूप से शुरू हो गया। मनाली के प्रीणी में स्थित इस रेस्टोरेंट का उद्घाटन किसी भव्य आयोजन के बजाय सादगी से किया गया। ग्राहकों के आते ही सेवा शुरू कर दी गई, बिना किसी विशेष पूजन या रिबन काटने की रस्म के।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
रेस्टोरेंट में हिमाचली व्यंजनों का रहेगा खास स्वाद
रेस्टोरेंट में मिलने वाले तमाम पकवानों में हिमाचली व्यंजन विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इनमें शाकाहारी और मांसाहारी ठानी थाली को मुख्य रूप से पेश किया गया है।
- शाकाहारी थाली की कीमत 780 रुपये
- मांसाहारी थाली की कीमत 850 रुपये
- नाश्ते में हिमाचली सिड्डू विशेष रूप से शामिल किया गया है
रेस्टोरेंट के पहले दिन पर्यटकों की भारी भीड़
14 फरवरी वैलेंटाइन डे के मौके पर बड़ी संख्या में पर्यटक इस रेस्टोरेंट का आनंद लेने पहुंचे। हालांकि, फिल्मी और राजनीतिक जगत से किसी भी बड़ी हस्ती की उपस्थिति नहीं देखी गई। बताया जा रहा है कि देर शाम कंगना रनौत खुद रेस्टोरेंट का जायजा लेने आ सकती हैं।
बचपन के सपने को किया साकार
कंगना रनौत ने इस रेस्टोरेंट का पहला लुक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा –
“हिमालय की गोदी में मेरा छोटा सा रेस्टोरेंट ‘द माउंटेन स्टोरी’। यह एक प्रेम कहानी है। बचपन से इस पल का सपना देखा था और आज यह साकार हो गया।”
रेस्टोरेंट का खास लोकेशन
- मनाली से लगभग 4 किलोमीटर दूर स्थित प्रीणी गांव में बना है।
- पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के घर से मात्र 25 मीटर की दूरी पर स्थित है।
रेस्टोरेंट में मिलेगा पहाड़ी संस्कृति का अनुभव
इस रेस्टोरेंट को विशेष रूप से हिमालयी संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता के अनुरूप डिजाइन किया गया है। लकड़ी और पारंपरिक शैली में बनाए गए इस कैफे का उद्देश्य पर्यटकों को स्वादिष्ट भोजन के साथ-साथ पहाड़ों की सुंदरता का अद्भुत अनुभव कराना है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group