लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

HRTC पेंशनर्स का सरकार से सवाल, “हमारा अपना धन भी समय पर क्यों नहीं मिलता?”

हिमाचलनाउ डेस्क | 9 फ़रवरी 2025 at 10:09 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हमीरपुर | हिमाचल परिवहन सेवा निवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच हमीरपुर इकाई की मासिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें पेंशन में देरी को लेकर भारी रोष व्यक्त किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अजमेर ठाकुर ने की।

HRTC पेंशनर्स संयुक्त संघर्ष समिति का गठन

पेंशन समस्या के समाधान के लिए एचआरटीसी पेंशनर्स संयुक्त संघर्ष समिति का गठन किया गया है, जिसमें 22 पदाधिकारी शामिल होंगे। इस संघर्ष समिति का मुख्य उद्देश्य सरकार से समयबद्ध पेंशन भुगतान की मांग करना है।

पेंशन में देरी से पेंशनर्स परेशान

बैठक में पेंशनर्स ने पेंशन मिलने में लगातार हो रही देरी पर गहरी नाराजगी जताई। उनका कहना था कि –

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

  • मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री की घोषणाओं के बावजूद पेंशन समय पर नहीं मिल रही।
  • वरिष्ठ नागरिकों को इलाज के लिए कर्ज लेना पड़ रहा है।
  • पीजीआई, सीएमसी और अन्य अस्पतालों में इलाज कराने वाले पेंशनर्स ऋण लेकर इलाज करवाने को मजबूर हैं।

पेंशनर्स की प्रमुख मांगें

1️⃣ पेंशन भुगतान के लिए स्पष्ट समय-सीमा निर्धारित की जाए।
2️⃣ बजट से पहले सरकार पेंशनर्स के साथ वार्ता करे।
3️⃣ वरिष्ठ नागरिकों को समय पर पेंशन मिले ताकि वे कर्ज लेकर इलाज कराने को मजबूर न हों।

क्या होंगे आंदोलन के अगले कदम?

पेंशनर्स मंच ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार जल्द वार्ता के लिए नहीं बुलाती, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

सरकार क्या करेगी?

सरकार के लिए यह मामला गंभीर होता जा रहा है। अगर समाधान नहीं निकला, तो यह मुद्दा आगामी बजट सत्र में भी गूंज सकता है।

👉 क्या सरकार पेंशनर्स की मांगों को सुनेगी? या फिर आंदोलन और तेज होगा? पढ़ते रहें अपडेट्स।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें