HNN / धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण परीक्षा का परिणाम घोषित करने के बाद जहां 12वीं की मेरिट सूची में खासा बदलाव देखा गया। तो वही , अब 10वीं कक्षा की टॉपरों की सूची में भी इस बार बड़ा संशोधन हुआ है।
जून-जुलाई में बोर्ड की ओर से घोषित की गई टॉप-10 सूची में पहले 77 छात्र-छात्राओं ने स्थान बनाया था। वही , अब सितंबर में बोर्ड की ओर से जारी की गई सूची में टॉपरों की संख्या बढ़कर 103 पहुंच गई है। इसमें 86 छात्राएं, जबकि 17 छात्र शामिल हैं। बोर्ड की ओर से जारी की गई संशोधित मेरिट लिस्ट में अब 19 और छात्राओं ने अपना स्थान टॉप-10 मेरिट लिस्ट में बनाया है, छात्राओं की संख्या अब 86 हो गई है।
गौरतलब है कि इससे पहले 25 सितंबर को 12वीं की पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था। जिसमे मेरिट सूची में खासा बदलाव देखा गया था। पहले जहां टॉपरों की संख्या 92 थी, वही अब बढ़कर 113 पहुंच गई।