लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

HP Police Recruitment 2025: ऊना में कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया शुरू, पहले दिन 1200 उम्मीदवारों ने दिया ग्राउंड टेस्ट

हिमाचलनाउ डेस्क | 11 फ़रवरी 2025 at 5:03 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

ऊना पुलिस लाइन ग्राउंड लेड़ा में कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया का शुभारंभ हो गया है। पहले दिन 1556 आवेदकों को ग्राउंड टेस्ट के लिए बुलाया गया, जिनमें से करीब 1200 उम्मीदवार शारीरिक परीक्षा के लिए चयनित हुए। भर्ती प्रक्रिया 11 से 14 फरवरी तक पुरुष कांस्टेबल और 14-15 फरवरी को महिला कांस्टेबल के लिए चलेगी।

भर्ती प्रक्रिया की प्रमुख बातें

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद – भर्ती स्थल पर सख्त सुरक्षा और हर इवेंट की वीडियोग्राफी का प्रावधान।
फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) – इसमें हाइट, चेस्ट मेजरमेंट, 100 मीटर रेस, 1500 मीटर रेस आदि शामिल हैं।
योग्य उम्मीदवारों का चयन – फिजिकल टेस्ट पास करने वाले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

एसपी ऊना राकेश सिंह का बयान

“भर्ती प्रक्रिया की पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी इवेंट्स की वीडियोग्राफी करवाई जा रही है। अधिकारी भी पूरी प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए हैं।”

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

भर्ती शेड्यूल

📅 11-14 फरवरी – पुरुष कांस्टेबल भर्ती
📅 14-15 फरवरी – महिला कांस्टेबल भर्ती

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें