लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

HP Cabinet: 44 वेटरनरी मोबाइल यूनिट शुरू करने को मंजूरी

Ankita | 29 मार्च 2023 at 9:50 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

बैठक में हिमाचल प्रदेश चिकित्सा सेवा निगम खोलने की भी दी स्वीकृति

HNN/ शिमला

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में बुधवार को राज्य सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित हुई। मंत्रिमंडल की बैठक में हिमाचल बल्क ड्रग आधारभूत ढांचा सीमित नाम से एक क्रियान्वयन एजेंसी बनाने का निर्णय लिया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

यह इस पार्क को स्थापित करने की प्रक्रिया में तेजी लाएगी। संबंधित समस्याओं का निराकरण करेगी और उचित मंच पर संबंधित विषयों को रखेगी। कैबिनेट ने हिमाचल प्रदेश चिकित्सा सेवा निगम खोलने की भी स्वीकृति दी। मंत्रिमंडल की बैठक में 44 वेटरनरी मोबाइल यूनिट शुरू करने को मंजूरी दी गई।

ये यूनिट गांव-घर जाकर लोगों के मवेशियों को चिकित्सा सुविधा देंगी। दो बहुतकनीकी कॉलेजों और 17 आईटीआई में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य नए कोर्स शुरू करने तथा हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बंदला में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग पर आधारित नए कोर्स आरंभ करने को मंजूरी दे दी।

बिजली महादेव में रोपवे को भी मंत्रिमंडल ने अपनी स्वीकृति दे दी। वित्तीय वर्ष 2021-22 की कैग रिपोर्ट को सदन के पटल पर रखा जाएगा। इस बारे में भी चर्चा हुई। हमीरपुर में राज्य परिवहन अपीलीय न्यायाधिकरण खोलने की मंजूरी दे दी है।

हमीरपुर में मुख्यालय खोलने के बारे में पिछले कई दिनों से विचार-विमर्श चल रहा था। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की बजट घोषणा के अनुरूप हिमाचल प्रदेश चिकित्सा सेवा निगम खोलने की भी स्वीकृति दी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]