लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में 55 टोल बैरियरों की नीलामी 28 फरवरी से 3 मार्च तक, जानें पूरी जानकारी

हिमाचलनाउ डेस्क | 26 फ़रवरी 2025 at 1:53 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

शिमला, 26 फरवरी 2025।
हिमाचल प्रदेश में 55 टोल बैरियरों की नीलामी 28 फरवरी से 3 मार्च तक होने जा रही है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सरकार ने इस नीलामी से 165.75 करोड़ रुपये के राजस्व लक्ष्य का अनुमान लगाया है, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 10 करोड़ रुपये अधिक है।

प्रमुख टोल बैरियरों के रिजर्व प्राइस:

  • मैहतपुर-गगरेट बैरियर: 30 करोड़ रुपये
  • बद्दी बैरियर: 27 करोड़ रुपये
  • परवाणू बैरियर: 20 करोड़ रुपये

नीलामी प्रक्रिया और नियम:

  • नीलामी जिला स्तर पर होगी।
  • बैरियर संचालकों को अपने खर्चे पर सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे।
  • फास्टैग सुविधा से जुड़े 7 बैरियरों पर 45 दिनों के भीतर कैशलेस वसूली शुरू करनी होगी, अन्यथा टेंडर रद्द कर दिया जाएगा।
  • राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने सभी जिलों में नीलामी का शेड्यूल जारी कर दिया है।

नीलामी का स्थान और तिथि:

तिथिजिलास्थानसमय
28 फरवरीसोलनजिला पंचायत रिसोर्स सेंटरसुबह 11 बजे
28 फरवरीऊनाबचत भवनसुबह 11 बजे
28 फरवरीशिमलाकसुम्पटी स्थित कर एवं आबकारी विभाग कार्यालयसुबह 11 बजे
1 मार्चसिरमौरनाहन स्थित एसएफडीए हॉलसुबह 11 बजे
1 मार्चबिलासपुरजिला परिषद हॉलसुबह 11 बजे
3 मार्चनूरपुरजाच्छ स्थित विभागीय कार्यालयसुबह 11 बजे
3 मार्चबीबीएनझाड़माजरी स्थित इंडस्ट्रियल हॉलसुबह 11 बजे

सरकार ने साफ कर दिया है कि टोल बैरियर संचालकों को नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। इस नीलामी प्रक्रिया से राज्य सरकार को टोल वसूली प्रणाली में और अधिक पारदर्शिता लाने की उम्मीद है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]