Himachalnow / बिलासपुर
एम्स में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के लिए प्रधानमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को धन्यवाद
बिलासपुर : एम्स बिलासपुर में भाजपा अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा अत्याधुनिक पेट-स्कैन और स्पेक्ट स्कैन का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि एम्स में यह नई सुविधा शुरू करना हिमाचल के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक कदम है। इससे प्रदेशवासियों को अत्याधुनिक उपचार की सुविधा मिलेगी और उन्हें बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
एम्स में विश्व स्तरीय सुविधाएं
बिलासपुर एम्स में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का आभार व्यक्त करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि इस पहल से मरीजों को समय पर और सुलभ उपचार मिलेगा। साथ ही, एम्स में अन्य महत्वपूर्ण चिकित्सा सेवाओं का भी विस्तार किया जा रहा है, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को लाभ मिलेगा।
हिमाचल में स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा बदलाव
जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश के विकास और जनता की सुविधाओं का पूरा ध्यान रख रही है। इतने कम समय में हिमाचल जैसे छोटे राज्य में एम्स की स्थापना और अत्याधुनिक सुविधाओं से इसे सुसज्जित करना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि यह सब हिमाचल की जनता के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में विश्वास और समर्थन की वजह से ही संभव हो पाया है।
पेट-स्कैन की सुविधा के लिए पूर्व सरकार की पहल
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में ही आईजीएमसी शिमला में पेट-स्कैन मशीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी और आवश्यक आधारभूत ढांचे का निर्माण भी शुरू कर दिया गया था। हालांकि, वर्तमान सरकार ने इस प्रक्रिया को रोक दिया और पिछले दो वर्षों से केवल घोषणाएं ही की जा रही हैं।
‘मोदी की गारंटी’ से देशवासियों को मिल रही सुविधाएं
उन्होंने कहा कि देशवासियों की सुख-सुविधाओं का ध्यान रखना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है, और इसका लाभ हर दिन हिमाचल और पूरे देश की जनता को मिल रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group