लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मिस कहलूर प्रतियोगिता / नलवाड़ी मेले में युवतियों को मिलेगा अपनी प्रतिभा निखारने का मौका

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / बिलासपुर

राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला 2025 का आयोजन इस वर्ष 17 से 23 मार्च तक लुहनू मैदान, बिलासपुर में किया जाएगा। इस बार मेले को और भी खास बनाने के लिए ‘मिस कहलूर प्रतियोगिता’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जिले की 23 वर्ष तक की आयु की युवतियां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगी।

प्रतियोगिता का आयोजन और ग्रूमिंग सेशन

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

प्रतियोगिता का संचालन अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर डॉ. निधि पटेल की अध्यक्षता में गठित टीम द्वारा किया जाएगा। इसके लिए 15 मार्च को बहुउद्देशीय सांस्कृतिक कला परिसर में ग्रूमिंग सेशन आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया जाएगा। इच्छुक प्रतिभागियों को इस दिन सुबह 9:30 बजे परिसर में उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

पुरस्कार और संपर्क जानकारी

प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली तीन प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 94186-22250 पर संपर्क कर सकते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें