हमीरपुर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हमीरपुर जिला इकाई ने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन किया। यह बैठक पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विभिन्न मंडलों के अध्यक्ष, पंचायत प्रतिनिधि और बुद्धिजीवियों ने भाग लिया और अपने सुझाव साझा किए।
28 फरवरी तक जुटाए जाएंगे सुझाव
जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने बताया कि ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से 28 फरवरी तक सुझाव एकत्र किए जाएंगे। इसके बाद प्राप्त प्रस्तावों को प्रदेश संगठन के जरिए 1 मार्च को महामहिम राष्ट्रपति को भेजा जाएगा। ठाकुर ने कहा कि पार्टी इस विषय पर स्पष्ट दृष्टिकोण रखती है और इसे व्यापक स्तर पर लागू करने के लिए सभी से विचार-विमर्श कर रही है।
जल्द घोषित होंगे मंडल कार्यकारिणी सदस्य
बैठक में राकेश ठाकुर ने यह भी बताया कि जल्द ही मंडल कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की जाएगी और सभी कार्यकर्ताओं को उनके दायित्व सौंपे जाएंगे। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित सुझाव जल्द से जल्द प्रस्तुत करें ताकि प्रस्ताव समय पर भेजा जा सके।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





