HNN/ मंडी
विधानसभा चुनाव के दौरान 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों तथा दिव्यांगों की सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान हेतु घर-घर जाकर पोस्ट बैलेट की सुविधा के लिए मोबाइल मतदान अधिकारियों की टीमें गठित की है। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सदर रितिका जिंदल ने देते हुए बताया कि इस उद्देश्य के लिए सदर विधानसभा क्षेत्र में 12 टीमें गठित की है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत मंगलवार को 26 मतदान केंद्रों के तहत आने वाले 250 दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों के मत पत्र लिए गए।
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत 2 नवम्बर को खलाणू, कोट-एक, धीयूण, कथयारी, सदोह-दो, कुटली, मराथू, रंधाड़ा, साई-2, चाम्बी, खलियार-2, पैलेस कॉलोनी-3 व 4, मझवाड-1, पुरानी मंडी-एक, लोअर भगवाहन, 3 नवम्बर को लागधार, कोट-2, भलेड़, धंयारी, कुटली, जनेढ़, बटाहर, बग्गी, कठलग, खलियार-2, समखेतर-एक, अप्पर सुहड़ा व समखेतर-2, सुहड़ा-1 व दो, मझवाड़-2, पुरानी मंडी-2, चंदेह, 4 नवम्बर को सरवाड़ी भुनाली, डवाहण, गुमाणु, बड़ागांव, धरयाणा, पंजेहठी, तल्याहड़-2, सेहली, बायर, समखेतर-3 व 4, सैण, कुठेहड़, मंगवाई-एक के तहत आने वाले दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों के मत लेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके अलावा 6 नवम्बर को सपलोह, सैण, बड़ागांव, कसाण, धन्यारा, सुक्कसाल, तल्याहड़, मंथाला, सतोहल, बायर, दरम्याणा-एक, थनेहड़ा-1 व 2, कोट, मंगावाई-दो व तीन, नेला, 7 नवम्बर को समराहण, लुहारड़ा, कोटली-एक, कसाण, सुक्कसाल, छनवारी, बलोह, लोट निचला, वायर, दरम्याना-1, खलियार-2, थनेहड़ा, कोट, डीपीएफ जंजोही, पड्डल-एक, शिल्हकीपड़, नेला जबकि 8 नवम्बर को डण्ढाल, कोटली-2, छनवारी, मनयाणा, मण्डवाहन, दरम्याना-2, अप्पर भगवाहन, थनेहड़ा-3 तथा पड्डल-2 मतदान केंद्रों के तहत आने वाले दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों के मत लेंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





