लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सीएम डैशबोर्ड/ सुशासन की दिशा में बड़ा कदम : मुख्यमंत्री ने सीएम डैशबोर्ड का शुभारंभ किया

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / शिमला

सभी विभागों को डिजिटल निगरानी के दायरे में लाने की योजना

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस विभाग द्वारा विकसित सीएम डैशबोर्ड का शुभारंभ किया। इस पहल का उद्देश्य 8 विभागों के 66 प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों (केपीआई) की प्रगति और प्रदर्शन की निगरानी करना है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

शामिल विभाग और केपीआई

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस डैशबोर्ड के तहत निम्नलिखित विभागों के केपीआई शामिल किए गए हैं:

  • ग्रामीण विकास : 8 केपीआई
  • लोक निर्माण विभाग : 8 केपीआई
  • जल शक्ति विभाग : 6 केपीआई
  • राजस्व विभाग : 7 केपीआई
  • महिला एवं बाल विकास विभाग : 4 केपीआई
  • शिक्षा विभाग : 10 केपीआई
  • जनजातीय विकास विभाग : 5 केपीआई
  • स्वास्थ्य विभाग : 18 केपीआई

यह डिजिटल प्रणाली विकास की गति को तेज करने, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की सटीक जानकारी उपलब्ध कराने और विभागीय कार्यों में पारदर्शिता बढ़ाने में सहायक होगी।

सटीक आंकड़ों के आधार पर नीति निर्माण

मुख्यमंत्री ने विभागों को निर्देश दिए कि वे कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सटीक आंकड़े प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से योजनाओं की प्रगति की निगरानी करेंगे, जिससे शासन में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी।

सभी विभागों को जोड़ा जाएगा

सीएम डैशबोर्ड में फिलहाल 11 लाख से अधिक लाभार्थियों का डेटा उपलब्ध है। सरकार की योजना सभी सरकारी विभागों को इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के दायरे में लाने और केपीआई की संख्या बढ़ाने की है। एक बार यह प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, बोर्ड और निगमों को भी इस सिस्टम में शामिल किया जाएगा।

तकनीक से सुशासन को मिलेगा बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने कहा कि आधुनिक तकनीक शासन को अधिक प्रभावी बना सकती है और भविष्य की चुनौतियों से निपटने में सहायक हो सकती है। उन्होंने विभागों से आग्रह किया कि वे लोगों को उनके घरों के नजदीक बेहतर और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं देने के लिए गंभीर प्रयास करें।

जिला सुशासन सूचकांक और सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जिला सुशासन सूचकांक भी जारी किया। साथ ही, आर्म्सडेल भवन चरण-3 के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण भी किया।

इस कार्यक्रम में विधायक संजय अवस्थी, सुरेश कुमार और रणजीत सिंह राणा, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, अतिरिक्त मुख्य सचिव के.के. पंत, ओंकार चंद शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें