HNN / शिमला
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही बैठकों का दौर भी लगातार जारी है। आपको बता दें कि आज फिर हिमाचल कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। यह बैठक आज दोपहर बाद 3:00 बजे निर्धारित की गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने जा रही इस बैठक में कई अहम फैसले होंगे। इसमें सीएम जयराम ठाकुर की कई बजट घोषणाओं को लागू करने की मंजूरी मिलेगी।
इस बैठक में आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नीति बनाने संबंधी मामले को लेकर चर्चा होने के साथ विभिन्न विभागों में नौकरियों का पिटारा खुल सकता है। इस बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की बजट घोषणाओं को धरातल पर लागू करने के बारे में चर्चा होगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वही, मंत्रिमंडल की बैठक से पहले होने वाली पेंशनरों की जेसीसी की बैठक में उठने वाले मामले भी मंत्रिमंडल में मंजूरी के लिए जाएंगे। इसके अलावा कई स्वास्थ्य, शिक्षण और अन्य संस्थानों को स्तरोन्नत करने के भी निर्णय होंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





