लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

EKYC / विद्युत बोर्ड कर्मचारी घर-घर जाकर करेंगे उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / सोलन

आधार से मीटर खाता लिंक कराने की प्रक्रिया शुरू , उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड ने सोलन के विद्युत उपमंडल नंबर-1 के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं के मीटर खाता संख्या को आधार कार्ड से लिंक (ई-केवाईसी) करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सहायक अभियंता विमल अत्री ने बताया कि इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए बोर्ड के कर्मचारी घर-घर जाकर उपभोक्ताओं की मदद कर रहे हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

ई-केवाईसी के लिए आवश्यक दस्तावेज :
उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी करवाने के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, नया या पुराना विद्युत बिल, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर और मोबाइल फोन जैसे दस्तावेज तैयार रखने होंगे। उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार सर्कुलर मार्ग स्थित विद्युत कार्यालय में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच जाकर भी यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

सहयोग की अपील :
विमल अत्री ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों को सहयोग दें ताकि ई-केवाईसी प्रक्रिया समय पर पूरी हो सके। यह पहल उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान करने और डिजिटल रिकॉर्ड को मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें