बिलासपुर
राज्य सरकार ने लिया बड़ा निर्णय, उच्च शिक्षा में डिजिटल माध्यमों को मिलेगा बढ़ावा
रेड़ू क्षेत्र में चिन्हित की गई 150 बीघा भूमि
बिलासपुर जिला के घुमारवीं उपमंडल में प्रदेश की पहली डिजिटल यूनिवर्सिटी स्थापित की जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार ने ठोस कदम उठाते हुए रेड़ू क्षेत्र में 150 बीघा भूमि का चयन कर लिया है। इस प्रस्ताव को शीघ्र ही राज्य कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
तकनीक आधारित शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस यूनिवर्सिटी का उद्देश्य उच्च शिक्षा में डिजिटल माध्यमों को बढ़ावा देना है, जिससे विद्यार्थियों को घर बैठे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ हो सके।
डिजिटल कोर्स, स्टार्टअप और रिसर्च पर रहेगा फोकस
उन्होंने बताया कि डिजिटल यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन कोर्सेज, वर्चुअल क्लासरूम और डिजिटल कंटेंट के माध्यम से पढ़ाई करवाई जाएगी। साथ ही इनोवेशन, स्टार्टअप्स और रिसर्च को भी विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।
छोटे कैंपस में होगा बड़ा प्रभाव
डिजिटल एक्सपर्ट्स के अनुसार डिजिटल यूनिवर्सिटी के संचालन के लिए बड़े कैंपस की आवश्यकता नहीं होती। यह आधुनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से देशभर के विद्यार्थियों को जोड़ने की क्षमता रखेगी।
घुमारवीं बनेगा शैक्षणिक हब
शिक्षा मंत्री ने कहा कि डिजिटल इंडिया के सपनों को साकार करने की दिशा में यह एक ऐतिहासिक कदम है। यह यूनिवर्सिटी घुमारवीं क्षेत्र को शैक्षणिक हब के रूप में विकसित करने में भी सहायक सिद्ध होगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group