लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बिलासपुर: बाल हिंसा और साइबर क्राइम पर मंथन, ज़िले में बनेगा ‘बाल अधिकार कार्य समूह

Shailesh Saini | 28 अक्तूबर 2025 at 5:04 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हिमाचल नाऊ न्यूज़ बिलासपुर, 28 अक्तूबर।

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा बिलासपुर ने आज एनएसीजी ईवीएसी इंडिया, चेतना एनजीओ और मातृ सुधा के सहयोग से “बाल अधिकारों की सुरक्षा एवं हिंसा की रोकथाम” विषय पर एक महत्वपूर्ण परामर्श बैठक का आयोजन किया।

जिला भाषा अधिकारी कार्यालय में आयोजित इस बैठक में बाल संरक्षण तंत्र को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने के लिए कई बड़े फैसले लिए गए।उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा नरेश चंदेल ने बैठक की अध्यक्षता की, जबकि जिला कार्यक्रम अधिकारी हरीश मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बैठक में बाल संरक्षण की वर्तमान स्थिति, बाल श्रम, स्कूल ड्रॉपआउट दर, ऑनलाइन सुरक्षा, लैंगिक संवेदनशीलता तथा बच्चों के प्रति बढ़ती हिंसा की रोकथाम जैसे व्यापक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

जिला कार्यक्रम अधिकारी हरीश मिश्रा ने बाल संरक्षण तंत्र को और मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया। वहीं, दिल्ली से चेतना संस्था के निदेशक संजय गुप्ता ने बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में अहम सुझाव साझा किए।

मातृ सुधा संस्था से अरविंद ने ‘साइबर चक्रव्यूह’ का जिक्र करते हुए बच्चों के प्रति बढ़ते साइबर क्राइम पर गंभीर चिंता व्यक्त की और सभी का ध्यान केंद्रित करवाया।एनएसीजी ईवीएसी इंडिया ने बच्चों के प्रति हिंसा विषय पर एक्शन प्लान के अनुरूप जिला स्तर पर संस्थागत सहयोग को सुदृढ़ करने पर जोर दिया।

इस परामर्श बैठक में सर्वसम्मति से “जिला बाल अधिकार कार्य समूह” के गठन का निर्णय लिया गया। इसके अलावा, बाल अधिकारों के प्रति शिक्षकों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने तथा एक बड़ा जागरूकता अभियान चलाने का फैसला भी लिया गया।

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश स्टेट चैप्टर का संयोजन दायित्व मानव सेवा ट्रस्ट के फाउंडर प्रकाश बंसल को सौंपा गया। परामर्श बैठक में जिले की लगभग 15 स्वयंसेवी संस्थाओं और सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों सहित कुल 40 सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

कार्यक्रम में बाल संरक्षण और सुरक्षा के क्षेत्र में सक्रिय संस्थाओं एवं प्रतिनिधियों जैसे अमित कुमार (सचिव रेड क्रॉस), जिला बाल सुरक्षा अधिकारी सत्य चंदेल, चेतना संस्था से अरुण गौतम एवं सुशील पुंडीर, नया सवेरा से सविता ठाकुर, चाइल्डलाइन से रविंदर कुमार, सत्य साईं सेवा संगठन से प्यारे लाल जनेऊ,

आशा किरण से योगेंद्र मलिक, आर्ट ऑफ लिविंग से रचना मेहता तथा सुषमा शर्मा को सम्मानित किया गया।बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु सामूहिक प्रतिबद्धता के संकल्प के साथ बैठक का समापन किया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]