Himachalnow / मंडी
एसडीएम ने गैर सरकारी संस्थाओं व समाजसेवियों के साथ की बैठक
जोगिंदर नगर
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जोगिंदर नगर स्थित मिनी सचिवालय परिसर में जल्द ही डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। एसडीएम मनीश चौधरी ने बताया कि इस लाइब्रेरी की स्थापना से क्षेत्र के युवाओं और अन्य लोगों को डिजिटल संसाधनों का लाभ मिलेगा। यह घोषणा उन्होंने विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं और समाजसेवियों के साथ हुई बैठक में की।
डिजिटल लाइब्रेरी से प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्रों को लाभ
एसडीएम ने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी के शुरू होने से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को बेहतर अध्ययन सामग्री मिलेगी। इसके अलावा, अन्य स्थानीय लोग भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने समाज के विभिन्न गैर सरकारी संगठनों, संस्थाओं और समाजसेवियों से इस परियोजना में सहयोग देने का आग्रह किया, ताकि लाइब्रेरी जल्द से जल्द क्रियान्वित हो सके।
गैर सरकारी संगठनों ने दिया सहयोग का आश्वासन
बैठक में उपस्थित गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने प्रशासन के इस कदम का स्वागत किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना में वे हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।
प्रशासन ने जताया आभार
एसडीएम मनीश चौधरी ने सभी संस्थाओं और समाजसेवियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह परियोजना सभी के सामूहिक प्रयासों से जल्द ही पूरी होगी। बैठक में डिजिटल लाइब्रेरी के संचालन और क्रियान्वयन में स्थानीय संस्थाओं की भूमिका पर भी चर्चा की गई।
इस बैठक में जोगिंदर नगर की विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं के पदाधिकारी, प्रतिनिधि और समाजसेवी उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group