देश में अगस्त महीने में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 40 हजार से कम नए केस सामने आए हैं। वहीं, नए मामलों की तुलना में कोविड मरीजों के ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट में भी इजाफा हुआ है। देश में अब कोरोना रिकवरी की राष्ट्रीय दर बढ़कर 97.40% हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 35,499 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 39,686 कोविड मरीज ठीक/रिकवर (Recover) हुए हैं।
बीते एक दिन में 447 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,634 मामले कम हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक 3,11,39,457 कोरोना मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं। भारत में फिलहाल कोरोना के 4,02,188 एक्टिव केस हैं। देश में अब कोरोना का वीकली पॉजिटिविटी रेट घट रहा है।