भारत में कोविड-19 के मामलों में दिन-प्रतिदिन गिरावट देखने को मिली है। लेकिन मौत के आंकड़ों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। बीते 24 घंटे की बात करे तो देश में 3805 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और इस दौरान 26 मौतें दर्ज की गईं। नए संक्रमितों को मिलाकर देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4,45,91,112 हो गई है।
वहीं, सक्रिय केस घटकर 38,293 रह गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी अपडेट आंकड़ों में कोरोना से मौतों के आंकड़े में 26 का इजाफा हुआ है। इसके साथ ही कुल मौतें बढ़कर 5,28,655 हो गई है। इन 26 मौतों में केरल की 13 मौतें शामिल हैं।
वही, सक्रिय केस की बात करें तो कुल केस के 0.09 फीसदी हैं। कोविड रिकवरी रेट 98.73 फीसदी दर्ज की गई। बीते 24 घंटे में सक्रिय केस में 1290 की कमी आई। देश में दैनिक कोरोना संक्रमण दर 1.29 फीसदी है, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.39 फीसदी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





