Himachalnow / कांगड़ा
मुख्यमंत्री की सादगी ने जीता दिल
जिला कांगड़ा के मटौर में जनसभा के बाद धर्मशाला सर्किट हाउस के लिए निकले मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का क़ाफ़िला अचानक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगली के पास रुक गया। मुख्यमंत्री ने गाड़ी से उतरकर स्कूल से घर लौट रहे बच्चों से मुलाकात की और स्कूल की व्यवस्थाओं को लेकर उनकी फीडबैक ली।
बच्चों से बातचीत और अंग्रेज़ी मीडियम की जानकारी
मुख्यमंत्री ने बारहवीं कक्षा के छात्र अयान से स्कूल में सुविधाओं, अध्यापकों और बच्चों की संख्या के बारे में जानकारी ली। छोटे बच्चों से मुख्यमंत्री ने पूछा, “क्या स्कूल में पहली कक्षा से अंग्रेज़ी मीडियम शुरू हुआ है? अब पढ़ाई अच्छी लग रही है या नहीं?” बच्चों ने उत्साहपूर्वक जवाब दिया, “हाँ।”
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
स्थानीय लोग भी हुए शामिल
मुख्यमंत्री को देखकर स्थानीय लोग भी वहां एकत्र हो गए। बच्चों और लोगों ने बारी-बारी से मुख्यमंत्री के साथ फ़ोटो खिंचवाई। सभी ने मुख्यमंत्री की सादगी और उनके सरल व्यक्तित्व की तारीफ की। लोगों ने कहा कि उन्हें अच्छा लगा कि मुख्यमंत्री ने क़ाफ़िला रोककर आम जनता से बातचीत की।
सर्किट हाउस के लिए रवाना
बच्चों और स्थानीय लोगों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री का क़ाफ़िला सर्किट हाउस की ओर रवाना हो गया। मुख्यमंत्री की इस पहल ने बच्चों और स्थानीय लोगों का दिल जीत लिया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group