लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

रामपुर बुशहर में खेत से गिरकर घायल महिला की इलाज न मिलने से मौत, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 30 दिसंबर 2025 at 5:48 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

इलाज के लिए एक से दूसरे स्वास्थ्य केंद्र भटकने के दौरान घायल महिला की मौत हो गई। घटना ने ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

रामपुर बुशहर

खेत में काम के दौरान हादसा, महिला गंभीर रूप से घायल

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

रामपुर उपमंडल के तहत बारहबीश क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुहल के गांव तलाई निवासी धर्मदासी (56) पत्नी तारा चंद सोमवार दोपहर खेत में काम कर रही थीं। इसी दौरान पैर फिसलने से वह खाई में गिर गईं और गंभीर रूप से घायल हो गईं।

स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर नहीं मिले

परिजन घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देओठी लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टर छुट्टी पर होने के कारण उपचार नहीं मिल सका। इसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तकलेच ले जाया गया, जहां भी चिकित्सक अनुपस्थित था।

रैफरल अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

इलाज की उम्मीद में परिजन महिला को रैफरल अस्पताल रामपुर लेकर पहुंचे, लेकिन वहां उपचार शुरू होने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजनों का कहना है कि यदि समय पर प्राथमिक उपचार मिल जाता तो उनकी जान बच सकती थी।

ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं पर उठे सवाल

इस घटना के बाद क्षेत्रीय स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। पूर्व भाजपा प्रत्याशी कौल सिंह नेगी और मंडल अध्यक्ष नरेश चौहान ने आरोप लगाया कि ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई हैं और डॉक्टरों की कमी के कारण लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है।

उच्च स्तरीय जांच की मांग

भाजपा नेताओं ने सरकार से मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने और ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं में तत्काल सुधार के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]