लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Chamenji Double Murder: मां-बेटे के मर्डर केस की जानकारी देने वाले को एक लाख का इनाम

PRIYANKA THAKUR | Oct 26, 2022 at 6:27 pm

HNN / पच्छाद

सिरमौर के पच्छाद उपमंडल में 9 साल के बच्चे और उसकी मां की बेरहमी से हत्या मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी फारेंसिक टीम की रिपोर्ट न आने से पुलिस की जांच आगे नहीं बढ़ पाई है। न ही अभी तक कोई सबूत पुलिस के हाथ लगा है।

ऐसे में बुधवार यानि आज हिमाचल प्रदेश पुलिस के आफिशल टि्वटर हैंडल पर डबल मर्डर केस की किसी भी तरह की जानकारी, जो पुलिस के लिए सहायक सिद्ध हो सके, सूचना देने वाले व्यक्ति को हिमाचल प्रदेश पुलिस एक लाख रुपये का इनाम भी देगी। पुलिस ने कहा कि जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

यह की अपील

टि्वटर हैंडल पर हिमाचल प्रदेश पुलिस की ओर से लिखा गया है कि अपराधी को गिरफ्तार करने में सहायक किसी भी जानकारी प्रदान करने के लिए जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा के मोबाइल नंबर 93179 21120 और पुलिस अधीक्षक ला एंड आर्डर शिमला मुख्यालय श्रृष्टि पांडे के मोबाइल नंबर 99075 68359 पर संपर्क किया जा सकता है। जानकारी देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

गौरतलब है कि चमेंजी पंचायत में डबल मर्डर केस में मृतक 32 वर्षीय उर्मिला का गला किसी तेजधार हथियार से बेरहमी से काटा गया था। उर्मिला के नौ वर्षीय बेटे सक्षम पर किसी भारी हथियार से पर हमला किया गया था। इसके बाद से मृतक उर्मिला के मायके वाले लगातार पुलिस तथा सरकार से इस मामले में दोषियों की गिरफ्तारी की जल्द से जल्द की मांग कर रहे थे।

अब देखना है कि ट्विटर पर जारी इस अपील के बाद पुलिस को क्या कोई सूचना मिलती है, जिस पर वह आगामी कार्यवाही करेगी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841