Himachalnow / नाहन
CATSE Level-2 टॉप छात्रों को मिलेगा विशेष सम्मान
करियर अकैडमी नाहन ने CATSE (Career Academy Talent Search Examination) Level-2 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। यह परीक्षा 29 दिसंबर 2024 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों—नाहन, पांवटा साहिब, राजगढ़, नौहराधार, सतौन और संगड़ाह में आयोजित की गई थी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस परीक्षा में कक्षा 8वीं, 10वीं और 12वीं के पहले पांच स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को निम्नलिखित पुरस्कार दिए जाएंगे:
- प्रथम स्थान: टैबलेट + 50% छात्रवृत्ति
- द्वितीय स्थान: स्मार्टफोन + 40% छात्रवृत्ति
- तृतीय स्थान: स्मार्ट वॉच + 30% छात्रवृत्ति
- चतुर्थ और पंचम स्थान: 20% छात्रवृत्ति
टॉपर्स की सूची
कक्षा 8वीं
- प्रथम स्थान: भाविका संधू (पुत्री श्री रामकरण संधू)
- द्वितीय स्थान: अवंतिका ठाकुर (पुत्री श्री काका राम ठाकुर)
- तृतीय स्थान: मृदुल ठाकुर (पुत्र श्री लेखराज ठाकुर)
- चतुर्थ स्थान: काव्यांश (पुत्र श्री नरेंद्र)
- पंचम स्थान: अंशु (पुत्र श्री अनिल कुमार)
कक्षा 10वीं
- प्रथम स्थान: राधिका (पुत्री श्री ओमप्रकाश)
- द्वितीय स्थान: सानवी अरोरा (पुत्री श्री राजेंद्र अरोड़ा)
- तृतीय स्थान: अरुण चौहान (पुत्र श्री मोहन सिंह)
- चतुर्थ स्थान: अनुराग ठाकुर (पुत्र श्री राजीव कुमार)
- पंचम स्थान: चारवी कक्कड़ (पुत्री श्री राकेश कुमार)
कक्षा 12वीं
- प्रथम स्थान: अभ्युदय बंसल (पुत्र श्री अमित बंसल)
- द्वितीय स्थान: यशवर्धन सोलंकी (पुत्र श्री राजीव ठाकुर)
- तृतीय स्थान: आंचल चौहान (पुत्री श्री मदन सिंह)
- चतुर्थ स्थान: अभिनव (पुत्र श्री देवेंद्र कुमार)
- पंचम स्थान: तमन्ना (पुत्री श्री नजाकत अली)
ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों की प्रतिभा को उभारने का उद्देश्य
करियर अकैडमी के अध्यक्ष श्री शिव शंकर राठी और निर्देशिका श्रीमती मधुलिका राठी ने बताया कि इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों में छिपी प्रतिभा को सामने लाना है, ताकि वे शिक्षा के क्षेत्र में उचित मुकाम हासिल कर सकें।
वहीं, स्कूल के प्रधानाचार्य श्री राजेश सोलंकी ने कहा कि यह टैलेंट सर्च प्रोग्राम छात्रों की प्रतिभा को निखारने का एक बेहतरीन प्रयास है, जिससे बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।
12 फरवरी को प्रवेश परीक्षा का आयोजन
अकादमी द्वारा 12 फरवरी 2025 को छठी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए प्रवेश परीक्षा (Entrance Test) आयोजित की जाएगी। इच्छुक छात्र इसमें भाग लेकर करियर अकैडमी में प्रवेश पा सकते हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





