लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शिमला: आईजीएमसी में कैंसर की दवाई न मिलने पर बीजेपी का आरोप, सीएम सुक्खू को घेरा

HNN Desk | Dec 5, 2024 at 7:54 am

सीएम जयराम ठाकुर ने आईजीएमसी अस्पताल में कैंसर मरीजों को दवाइयां न मिलने का आरोप लगाया, कहा सरकार झूठ बोल रही है

शिमला: प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर बढ़ी राजनीति
हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है। इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और नेता विपक्ष जयराम ठाकुर के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। हाल ही में, मुख्यमंत्री ने नेरचौक मेडिकल कॉलेज में एमआरआई मशीन की कमी को लेकर विपक्ष को घेरा था। वहीं, नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने अब शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) में कैंसर मरीजों को दवाइयां न मिल पाने का आरोप लगाते हुए सुक्खू सरकार पर हमला बोला है।

नेता विपक्ष जयराम ठाकुर का आरोप: स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति गंभीर
नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि “प्रदेश की राजधानी शिमला में स्थित आईजीएमसी अस्पताल में भी कैंसर के मरीजों को जरूरी दवाइयां उपलब्ध नहीं हो रही हैं। इसके बावजूद, सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रही है।” उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा कि क्या उन्हें राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति का अंदाजा नहीं है या उन्हें इसकी जानकारी उनके सलाहकारों से नहीं मिलती?

कैंसर के मरीजों की दवाइयों की भारी कमी
जयराम ठाकुर ने बताया कि आईजीएमसी अस्पताल में कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली इम्यूनोथेरपी की इंजेक्शन्स भी उपलब्ध नहीं हैं। मरीज जब इलाज के लिए अस्पताल आते हैं, तो उन्हें दवाइयां नहीं मिलतीं और वे बिना इलाज के ही वापस लौट जाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री मंचों से स्वास्थ्य व्यवस्था को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बता रहे हैं, जबकि हकीकत इससे बिल्कुल अलग है।

स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाल स्थिति
नेता विपक्ष ने आगे कहा कि, “हर दिन अखबारों में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली की खबरें छपती हैं। कभी ओपन हार्ट सर्जरी के मरीजों को बेड से वापस भेजा जाता है, तो कभी छोटे ऑपरेशन के मरीजों को बिना इलाज के घर भेज दिया जाता है। आईजीएमसी जैसे संस्थान में सामान्य जांच किट और दवाइयों की भारी कमी है, जिसके कारण मरीजों को बाहर से दवाइयां खरीदनी पड़ती हैं। यह केवल सरकार की लापरवाही का नतीजा है, जो दवा आपूर्ति के बिलों का भुगतान नहीं कर रही है।”

सीएम सुक्खू पर पलटवार
जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि “सीएम सिर्फ अपने आलाकमान को गुमराह कर रहे हैं, लेकिन हिमाचल प्रदेश के लोग उनके झूठ को अब नहीं मानने वाले।” उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के दौरान किए गए स्वास्थ्य सुधारों को सुक्खू सरकार ने एक झटके में खत्म कर दिया है।

स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की जरूरत
जयराम ठाकुर ने कहा कि “आज जब आईजीएमसी जैसे बड़े अस्पताल में कैंसर और हार्ट की बीमारियों के लिए जरूरी दवाइयां और चिकित्सक उपलब्ध नहीं हैं, तो यह शर्मनाक है।” उन्होंने सवाल उठाया कि जब ओपन हार्ट सर्जरी के मरीजों को भर्ती करने के बाद भी वापस भेजा जा रहा है, तो इसका जिम्मेदार कौन है?

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841