लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Bilaspur Firing Incident : हमले में इस्तेमाल गाड़ी जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार, सियासत तेज

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / बिलासपुर

पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर पर हमला: जांच में बड़ा खुलासा

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर पर हुए हमले में पुलिस ने उस गाड़ी को कब्जे में ले लिया है, जिसका इस्तेमाल शूटर ने भागने के लिए किया था। पुलिस ने गाड़ी के ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

फायरिंग में बढ़ी संख्या, 22-24 राउंड चलीं गोलियां

शुरुआती जांच में सामने आया है कि हमले के दौरान 12 नहीं, बल्कि 22 से 24 राउंड फायरिंग हुई थी। वारदात को अंजाम देने वालों की संख्या चार बताई जा रही है।

शूटर मंडी और कुल्लू की ओर भागे

सूत्रों के अनुसार, हमलावर गोलीबारी के बाद मंडी और कुल्लू की ओर भाग गए। हालांकि, इस मामले में अभी तक जिला पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

राजनीतिक सरगर्मियां तेज, कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने

हमले के बाद राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है।

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव विकास ठाकुर ने बिलासपुर में पत्रकार वार्ता कर कई सवाल उठाए।

भाजपा ने रैली निकालकर हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की और कल तक आरोपियों को नहीं पकड़ने पर बिलासपुर बंद की चेतावनी दी है।

पुलिस जांच जारी, सुरक्षा कड़ी

पुलिस शूटर्स की तलाश में लगी है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
जल्द ही इस मामले में बड़ा अपडेट आ सकता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें