लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

तमिलनाडु में शूटिंग प्रतियोगिता में हिमाचल पुलिस की टीम रवाना

Shailesh Saini | 15 मार्च 2025 at 8:59 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

17 से 22 मार्च तक आयोजित होगी राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता

हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन

राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस की 19 सदस्यीय टीम तमिलनाडु रवाना हो चुकी है। ये प्रतियोगिता तमिलनाडु पुलिस के कमांडो ट्रैनिंग सैंटर में 17 से 22 मार्च तक आयोजित की जा रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस प्रतियोगिता के दौरान टीम मैनेजर निरीक्षक परमजीत सैनी और ए.एस.आई. अमित कुमार टीम के कप्तान होंगे। हिमाचल पुलिस की यह टीम प्रतियोगिता के दौरान शूटिंग की विभिन्न श्रेणियों में हिस्सा लेगी।

उक्त टीम के 10 प्रतिभागी राइफल, 3 प्रतिभागी पिस्टल और 2 प्रतिभागी काबाईन इवेंट में भाग लेंगे। बता दें कि इस प्रतियोगिता के लिए छठी आई.आर.बी. बटालियन धौलाकुआं में 24 फरवरी से 13 मार्च तक प्रशिक्षण कैम्प का आयोजन किया गया था।

बटालियन में तैनात कोच निरीक्षक सुरेश चौहान ने प्रतिभागियों को शूटिंग का प्रशिक्षण दिया। साथ ही शूटिंग की बारीकियों के संबंध में जानकारी प्रदान की। बटालियन के उच्चाधिकारियों ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]