लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बिलासपुर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर दिन-दिहाड़े चली गोली

Shailesh Saini | 14 मार्च 2025 at 5:37 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

12 राउंड चली गोली मे PSO भी घायल, पेट और पीठ में लगी गोलियां

हिमाचल नाऊ न्यूज़ बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में होली के दिन बड़ी वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार कांग्रेसी नेता एवं पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर कुछ अज्ञात लोगों ने दिन दिहाड़े गोलियां बरसाई। हमले में बंबर ठाकुर और उनका सुरक्षा गार्ड बुरी तरह घायल हुए हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

घटनाक दौरान पूर्व विधायक बंबर ठाकुर बिलासपुर स्थित अपने आवास में मौजूद थे। इस दौरान कुछ अज्ञात आए और उन पर गोली चला दीं। बताया जा रहा है कि करीब १२ राउंड गोलियां चलाई गई हैं।

इस हादसे में बंबर ठाकुर और उनके पीएसओ के पीठ और पेट पर गोलियां लगी हैं। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां से बंबर ठाकुर को आईजीएमसी शिमला और पीएसओ को एम्स बिलासपुर रेफर किया गया है। इस बड़ी वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा।

वारदात के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ सुराग भी बरामद किए हैं, जिनके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।डीसी बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक जिला अस्पताल मौके पर पहुंचे।

पीएसओ को गंभीर हालत में एम्स बिलासपुर रेफर किया गया है। पीएसओ की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें