लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

AUDITIONS / नलवाड़ मेले की सांस्कृतिक संध्या के लिए कलाकारों के ऑडिशन 11, 12 और 14 मार्च को

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / मंडी

शास्त्रीय और उपशास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता के लिए भी 14 मार्च को होंगे ऑडिशन

बिलासपुर – राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले के दौरान होने वाली सांस्कृतिक संध्याओं के लिए कलाकारों का चयन किया जाएगा। इसके लिए 11, 12 और 14 मार्च 2025 को किसान भवन, बिलासपुर में ऑडिशन आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. निधि पटेल ने दी।

सांस्कृतिक संध्या के लिए होगी कड़ी चयन प्रक्रिया

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि मेले में उच्च गुणवत्ता वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को सुनिश्चित करने के लिए कलाकारों का ऑडिशन लिया जाएगा। झंडूता और नैना देवी उपमंडल के कलाकारों का ऑडिशन 11 मार्च को होगा, जबकि सदर और घुमारवीं उपमंडल के कलाकार 12 मार्च को ऑडिशन देंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इसके अलावा, योगा, कराटे, बॉलीवुड और वेस्टर्न डांस में प्रतिभाग करने वाले कलाकारों का ऑडिशन भी इन्हीं तारीखों में आयोजित किया जाएगा।

प्रतिभागियों को नहीं मिलेगा यात्रा भत्ता और पारिश्रमिक

ऑडिशन के दिन कलाकार मौके पर ही आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। हालांकि, चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले कलाकारों को कोई यात्रा भत्ता, मानदेय या पारिश्रमिक नहीं दिया जाएगा।

बिलासपुर सहित वे कलाकार, जो आकाशवाणी और दूरदर्शन से मान्यता प्राप्त हैं या जिन्होंने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्राइम टाइम और स्टार नाइट में प्रस्तुति दी है, उन्हें ऑडिशन देने की आवश्यकता नहीं होगी।

शास्त्रीय और उपशास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

नलवाड़ मेले के दौरान भारतीय शास्त्रीय और उपशास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. निधि पटेल ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य भारतीय पारंपरिक नृत्य कला को बढ़ावा देना है।

इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का मूल्यांकन एंट्री-एग्जिट, अभिनय पक्ष, लय-ताल की समझ आदि बिंदुओं पर किया जाएगा। इसके लिए 14 मार्च को किसान भवन में ऑडिशन आयोजित किए जाएंगे।

चयनित प्रतिभागियों को मिलेगा मंच

ऑडिशन में चयनित प्रतिभागियों को नलवाड़ मेले की चार सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति देने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा, प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें