नीलामी प्रक्रिया अधर में, कारोबारियों की कम भागीदारी से बढ़ी आबकारी विभाग की चिंता
शिमला, 3 अप्रैल: हिमाचल प्रदेश के शिमला, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर और ऊना जिलों में बुधवार को एक बार फिर शराब ठेकों की नीलामी होगी। बीते दिनों बेस प्राइज अधिक होने के कारण कई ठेकों की नीलामी पूरी नहीं हो सकी। अगर बुधवार को भी ठेके नहीं बिके, तो पुराने ठेकेदारों को 10 अप्रैल तक कारोबार जारी रखने की अनुमति दी जाएगी।
बेस प्राइज घटाने से इंकार, कारोबारियों की कम रुचि
सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बेस प्राइज में किसी भी तरह की कटौती नहीं होगी। ऐसे में कई जिलों में कारोबारी नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा नहीं ले रहे। मंगलवार को भी कई ठेके बंद रहे और जो खुले, वहां पुरानी दरों पर ही शराब बेची गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
नीलामी का शेड्यूल और स्थान
- नीलामी के लिए टेंडर फॉर्म सुबह 9:00 बजे से 10:30 बजे तक जमा होंगे।
- नीलामी प्रक्रिया 11:00 बजे से शुरू होगी।
- जिला-वार नीलामी स्थल:
- शिमला: बचत भवन
- कांगड़ा: लॉयन क्लब श्यामनगर
- कुल्लू-लाहौल-पांगी: ढालपुर कुल्लू का सभागार
- मंडी: जिला परिषद हॉल
- बिलासपुर और ऊना: संबंधित विभागीय कार्यालय
सरकार का 2800 करोड़ का राजस्व लक्ष्य
वित्त वर्ष 2025-26 में सरकार ने शराब ठेकों की नीलामी से 2800 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा है। हालांकि, बेस प्राइज अधिक होने से नीलामी प्रक्रिया बार-बार प्रभावित हो रही है। मंगलवार को पूरे दिन कर एवं आबकारी विभाग के अधिकारी इस मुद्दे पर रणनीति बनाने में जुटे रहे, जिसके बाद बुधवार को छह जिलों में फिर से नीलामी का फैसला लिया गया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




