HNN/ ऊना
जिला ऊना के चिंतपूर्णी में एक बुजुर्ग ने आत्महत्या कर मौत को गले से लगाया है। हालांकि बुजुर्ग ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। मृतक की पहचान कृष्ण कुमार पलटा, पुत्र दुर्गादास पलटा निवासी हाउस नंबर 240, ग्राउंड फ्लोर फ्रंट, अशोक एनक्लेव पार्ट एक, अमर नगर फरीदाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। साथ ही घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।
जानकारी के मुताबिक, कृष्ण फरीदाबाद से कुछ काम के सिलसिले में ऊना आया हुआ था। इस दौरान ऊना में वह एक होटल में रुका हुआ था। परंतु रात को ही कृष्ण ने रस्सी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। जब अगली सुबह होटल के कर्मचारियों ने उसका शव फंदे से लटका देखा तो उनके होश उड़ गए। घटना के बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और होटल के मालिक व कर्मचारियों के बयान दर्ज किए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बता दें पुलिस को मृतक के कमरे से अटैची मिली है, जिसमें कुछ कपड़े, दवाइयां, एक रस्सी, मंदिर का प्रसाद, चश्मा, शुगर चेक करने की मशीन और एक पर्स था और पर्स में करीब 15000 की नकदी मौजूद थी। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी रोहिणी ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





