लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

5 दिवसीय जिला स्तरीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का समापन, इतने युवाओं ने लिया भाग…

Anjali | 1 फ़रवरी 2023 at 3:26 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ मंडी

युवा सेवा एवं खेल विभाग मंडी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया हैं। प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर बीडीओ बल्ह विजय वर्धन ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। मुख्यतिथि का खेल अधिकारी जगदीश नायक ने शॉल व टोपी पहनाकर स्वागत किया। बता दे कि इस 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में लगभग 80 के करीब युवाओं ने भाग लिया।

अधिक जानकारी देते हुए खेल अधिकारी जगदीश नायक ने बताया कि 5 दिनों तक इस प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा युवाओं का मार्गदर्शन किया गया और सरकार की योजनाओं से अवगत करवाया। नायक ने कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं में देश प्रेम की भावना के साथ युवाओं को उनके करियर के प्रति जागरूक करना है ताकि युवा अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने नशे को लेकर भी चिंता जाहिर की और युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील की। मुख्यतिथि विजय वर्धन ने युवाओं को संबोधित करते हुए नशे से दूर रहने और खेलों के प्रति अपनी रुचि बढ़ाने का आग्रह किया हैं। उन्होंने कहा कि हर युवा नशा करें पर वो नशा पढ़ाई का करें, खेल का या फिर कामयाबी का करें, जो आपको लक्ष्य तक पहुंचा सके।

उन्होंने कहा कि आज का युवा नशे के दलदल में फंसता जा रहा हैं जो चिंता का विषय हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को एक लक्ष्य चुनना चाहिए और उसे हासिल करने के लिए दिन रात मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी में कोई ना कोई हुनर होता हैं इसलिए लक्ष्य बढ़ा कर उसका नशा करो। इस दौरान उन्होंने अपने अनुभव भी सांझा किए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]